उमर फारुख की रिपोर्ट /बांका में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने बौंसी के पापहरनी सरोवर मधुसुदन के पावन धरती पर मंदार से आरंभ होने वाली भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मंदार पहुंचे। मंदार के तराई में अद्वैत मिशन प्रांगण में बने हेलीपैड पर बिहार के प्रभारी भक्त चरण दास पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सुबोध कांत सहाय बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह मंत्री मुरारी गौतम कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजीव सिंह सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया । एनसीसी के कैडेटों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर हेलीपैड पर दिया। इस दौरान जिले से आए आदिवासी कलाकारों की टीमों के द्वारा नृत्य कर उनका स्वागत किया गया ।राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगे आगे संथाली नृत्य चल रहा था राष्ट्रीय धुन बजाए जा रहा था आयोजन को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखी गई । इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मंदार के समीप लक्ष्मी नारायण मंदिर गए जहां पर पूजा अर्चना किया और हरी झंडी देकर कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा को रवाना किया।इस अवसर पर मंदार के बायोडायवर्सिटी पार्क में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए श्री खड़गे ने कहा कि भाजपा आज देश में नफरत की राजनीति कर रही है धर्म के आधार पर लोगों को बांट रही है जबकि कांग्रेस लोगों के बीच भाईचारा और प्यार का पैगाम लेकर आ रहे है ।हम देश को तोड़ने नहीं जोड़ने में यकीन रखते हैं.इसीलिए हमारे नेता राहुल गांधी के द्वारा भारत में भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई है साथ ही उन्होंने कहा कि आज नौजवानों को रोजगार नहीं दिया है 30 लाख पद खाली है लेकिन रोजगार नहीं दिया नौकरी नहीं मिल रही है महंगाई चरम पर है खाद नहीं मिल रहा है किसानों को आज बिहार से बेरोजगारी के वजह से लोगों का पलायन हो रहा है।