कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट -पटना / जातीय जनगणना पर केंद्र सहमत नहीं लेकिन गणना कराकर केंद्र को भी रिपोर्ट देंगे-CM नितीश कुमार नें कहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग चाहते थे कि राष्ट्रीय स्तर पर जाती है जनगणना हो लेकिन केंद्र सरकार इस बात के लिए सहमत नहीं हुई. राज्य सरकार अपने ठंड से जाति जनगणना करवा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने निश्चय किया है कि जातीय जनगणना कराकर इसे रिपोर्ट केंद्र सरकार को भी देंगे. इससे देश के विकास और समाज के हर तबके के उत्थान में काफी मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोग जाति की जगह कई बार अपनी उपजाति बता देते हैं. इसलिए उनकी जाति के बारे में अगल-बगल से जानकारी मिली जाएगी. लोगों को आर्थिक स्थिति की जानकारी भी सरकार को होगी. इसके लिए सरकार को योजना शुरू करने में काफी मदद मिलेगी. जातीय जनगणना बिहार के सभी जिलों में आज से शुरू किया जा रहा है. सड़क बांध नहर के किनारे रहने वाले के लोगों को भी गिना जाएगा. 02लाख सरकारी कर्मी को लगाया गया है जातीय जनगणना के कार्य में. जातीय जनगणना में 10 से 12 सवाल पूछे जाएंगे.