झारखण्ड हेड -अजित सिंह की रिपोर्ट /पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, संख्या-2, दुमका अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण क्रियाकलाप तथा बेहतर पेयजल रखरखाव विषय पर प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में प्रखंड जामा के प्रखंड सभागार में की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय के द्वारा सभी पंचायत प्रतिनिधियों को पेयजल एवं स्वच्छता के क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत कीये जाने वाले कार्यों को अच्छे से जानकारी रखने एवं अपने ग्राम पंचायत के विकास हेतु सतत अनुश्रवण करने का संदेश दिये। प्रतिभागियों के रूप में प्रखंड अंतर्गत सभी मुखिया जी एवं एक पंचायत से 4-4 वार्ड सदस्य प्रशिक्षण में भाग लिए । प्रशिक्षण में जिला समन्वयक, जल जीवन मिशन, ब्रजेश कुमार के द्वारा जल जीवन मिशन के उद्देश्य 2024 तक जिले के सभी घरों में कार्यरत घरेलू नल कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य , जल जांच कराकर ही पेयजल के रूप में उपयोग करना एवं विशेषकर 15 वें वित्त आयोग की राशि टाइड फंड से क्रियान्वित की जाने वाले पेयजल की योजनाओं के लिए दिए गए दिशा निर्देश पर चर्चा की गई । ग्राम कार्य योजना, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के कार्य एवं जिम्मेवारीयो , जलकर राशि का संग्रह कैसे करना है,वर्षा जल संरक्षण ,जलापूर्ति योजनाओं का रखरखाव एवं विभाग अंतर्गत क्रियान्वयन किए जा रहे कार्यों में पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता क्या होगी एवं उनकी जिम्मेदारियों के साथ-साथ संबंधित विभागों के साथ कन्वर्जेंस (अभिसरण) कर जल जीवन मिशन अंतर्गत कैसे कार्य किया जाना है को लेकर विस्तारपूर्वक से सभी उपस्थित प्रतिभागियों को बताया गया। प्रखंड समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन, श्री विकास कुमार मिश्रा , सरोज कुमार उपस्थित रहे.