प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / छत्तीसगढ़ के कोरबा में गृह मंत्री अमित शाह का कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला, बोले कांग्रेस पार्टी के समर्थन से ही नक्सलवाद बढ़ा. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज वामपंथी उग्रवाद समाप्ति की ओर है और 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले हमारा प्रयास रहेगा कि समस्त देश वामपंथी उग्रवाद से मुक्त हो जाये। कोरबा में गृह मंत्री ने बड़ी रैली को संबोधित किया. गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल पर गंभीर आरोप लगाया. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बघेल सरकार में भ्रष्टाचार अपराध की घटनाओं में वृद्धि और आदिवासी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वनों की कटाई लगातार हो रही है. गृह मंत्री ने कहा कि नक्सलवाद को मुक्त कराने के लिए एक कगार पर पहुंच गए हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले चाईबासा में वामपंथी उग्रवाद फैला था. उग्रवाद समाप्त होने वाला है.