अजित सिंह की रिपोर्ट /रांची में गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड के मुख्यमंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला, बोले हेमंत आदिवासी विरोधी. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासियों की काम नहीं करते हैं. हेमंत सरकार पूर्ण रूप से आदिवासी विरोधी हो गई है. झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. आदिवासी की जमीन हड़पने वाला सत्ता में है. गिरी मंत्री अमित शाह ने हेमंत सोरेन को संबोधित करते हुए कहा हेमंत भाई सुन लो. आदिवासी माता बहनों की सुरक्षा के साथ जमीन के साथ साथ जो कर रहे हैं आदिवासी जनता उनको माफ नहीं करेगी. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के दिन अब समाप्त हो चुके हैं. झारखंड के चाईवासा स्थित टाटा कॉलेज मैदान में विजय संकल्प रैली को भी गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया.