धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट -दिल्ली ब्यूरो / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिछड़ों के विकास के लिए बड़ी घोषणा, राज्यों के 500 पिछड़े ब्लॉक मॉडल बनेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए निर्माण के लिए बुनियादी,ढांचा,निवेश, नवाचार समावेशन के चार स्तंभों का ध्यान दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के सपनों को साकार करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों से अपील किया कि इस कार्यक्रम का अनुसरण करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन पर उपरोक्त बातें कहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के 500 से अधिक चयनित पिछड़े जिलों का संपूर्ण विकास किया जाएगा. धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य सचिव से पुराने हो चुके नियमों को समाप्त करने का ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसे समय में भर जब अद्वितीय सुधारों की शुरुआत कर है ऐसे प्रतिबंधों की अब कोई गुंजाइश नहीं रह गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य सचिव से अपील करते हुए कहा कि वे लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करें.