पटना, ८ जनवरी। बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में आगामी १० जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह का उद्घाटन अपराह्न तीन बजे, नागालैंड के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार करेंगे।यह जानकारी देते हुए सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने बताया है कि इस अवसर पर हिन्दी भाषा के उन्नयन में मूल्यवान योगदान देने वाले बीस हिन्दी-सेवियों को “हिन्दी-रत्न” के अलंकरण से विभूषित किया जाएगा तथा सम्मेलन की दिन-पत्रिका का भी लोकार्पण होगा।समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री डा सी पी ठाकुर, उपभोक्ता संरक्षण आयोग, बिहार के अध्यक्ष न्यायमूर्ति संजय कुमार, पटना उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद तथा न्यायमूर्ति हेमंत कुमार श्रीवास्तव समेत अनेक मनीषी विद्वान और विदुषियाँ उपस्थित होंगी !स्मरणीय है कि वर्ष १९७५ में आयोजित हुए प्रथम अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन की स्मृति में प्रत्येक १० जनवरी को “ विश्व हिन्दी दिवस” मनाया जाता है।समारोह में विश्व में हिन्दी की स्थिति और उसके विकास के विषयों पर चर्चा भी होगी !