कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से / मकर संक्रांति पर 9 लाख किलो दही बेचेगी सुधा डेयरी- श्री नारायण ठाकुर, MD नें कहा. पटना सुधा डेयरी के एमडी श्री नारायण ठाकुर ने कहा कि 40 साल से सुधा डेयरी सेवा देती आ रही है बिहार वासियों को. पटना डेयरी प्रोजेक्ट “सुधा” ने इस बार लक्ष्य तय किया है कि मकर संक्रांति के अवसर पर 9लाख किलो दही बेचा जाएगा. हिंदी ने कहा कि कहीं भी किसी भी जगह दूध दही की कमी नहीं होगी. इस वर्ष हम लोगों का लक्ष है कि 3200000 लीटर दूध पटना व आसपास के शहरों में उपलब्ध करवाएंगे. उसके साथ ही 60 टन पेड़ा और 60टन तिलकुट उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही सुधा का मिल्क टैंकर 12 जनवरी से पटना के विभिन्न स्थानों पर दौड़ना शुरू कर देगा. दही एक्सप्रेस 12 जनवरी सही पटना की सड़कों पर दौड़ती रहेगी. सुधा की तैयारी से बिहार और पटना के आसपास के लोगों में खुशी देखा जा रहा है.