अभिषेक सिंघानिया की रिपोर्ट /भारत जोड़ो यात्रा के तहत 53 एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन।।भारत जोड़ो यात्रा के तहत कांग्रेस नेता सह चास प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी के नेतृत्व में पंचायत स्तरीय 53 एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला मंगलवार को लबुडीह क्रिकेट मैदान में नावाडीह बनाम चौरा के बीच खेला गया। चौरा की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षक का फैसाला लिया । 16 ऑवर की इस खेल में बल्लेबाजी करते हुए 14.2 ऑवर में नावाडीह की क्रिकेट टीम ने अपना सभी विकेट खोकर 129 रन पर आउट हो गई । जबावी पारी खेलने उतरी चौरा की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 8.2 ऑवर में ही निर्धारित लक्ष्य को पार कर मैच को जीत लिया । मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रणव झा ने विजेत टीम चौरा को नगद 15000 रुपये नगद और कप प्रदान कर पुरस्कृत किया । उप विजेता टीम नावाडीह को वरिष्ठ कॉग्रेसी नेता अजित सिंह चौधरी ने 11000 रुपये नगद के साथ कप प्रदान कर सम्मानित किया गया । वहीं तृतीय पुरस्कार 7000 रुपये व चतुर्थ पुरस्कार 5000 चास प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष महावीर सिंह चौघरी ने पुरस्कृत किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री झा ने कहा कि लगातार 53 दिन तक खेल संचालन करना ही एक बहुत बड़ी चुनौती होती है, और इस चुनौती को महावीर सिंह चौधरी ने बड़े ही सरल ढंग से कर दिखाया जो धन्यवाद के पात्र है। इन्होंने समाज को खेल के माध्यम से जोड़ने का प्रयास किया है । कार्यक्रम को जमील अख्तर, गौरव राय, मनोज कुमार, पाण्डव सिंह चौधरी, चण्डी शर्मा, प्रीतम सिंह चौधरी, अरबिंद राय, समरेश सिंह चौधरी, सुशर्मा सिंह, तुलसी महतो आदि ने भी सम्बोधित किया ।