प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /टी.पी.एस. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के यूनिट I एवं यूनिट II के द्वारा आज राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया । समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने की । उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं को स्वामी जी के आदर्शों का अनुकरण करने का अहवाह्न किया । कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों द्वारा स्वामी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुआ । महाविद्यालय के प्रो. इनचार्ज प्रो. श्यामल किशोर ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन वृतांत से छात्रों को निरंतर प्रेरित होने का संदेश दिया । शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. जावेद अख्तर खाँ ने स्वामी जी के शिकागो धर्म सम्मेलन में दिए भाषण को हिंदी में सभा में सभी के समक्ष रखा और सभी को स्वामी जी के आदर्श विचारधारा से अवगत कराया । उर्दू विभाग के लब्ध-प्रतिष्ठित महान लेखक एवं शिक्षक प्रो. अबू बकर रिज़वी ने स्वामी जी को आदर्श युवा प्रेरक के रूप में प्रस्तुत किया । IQACकी अध्यक्षा महोदया प्रो. रूपम जी ने स्वामी जी के आदर्शों को सभी को जीवन में अपनाने के लिए प्रोरित किया । डॉ. प्रशांत ने युवाओं को स्वामी जी के आदर्शो को अनुकरण करने के लिए प्रोरित करते हुए कहा वायु युवा का विलोम होता है । डॉ. धर्मराज राम ने भी युवाओं को स्वामी जी के मूल्य अपनाने को कहा । डॉ. नूतन कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए छात्र-छात्राओं को अपना आदर्श मानने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमें भारतीय होने पर गर्व करना है क्योंकि स्वामी जी भारत के सच्चे सपुत थे । इस अवसर प्रो. रघुमंश मणी, प्रो. ज्योत्सना कुमारी, प्रो. शशिभूषण चौधरी, डॉ. सन्नदा सिंहा, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. शुचि स्नेहा, डॉ. प्रिती कुमारी के इलावा विभिन्न विभागों के बच्चों ने भी अपने विचार रखे जिनमें अंकुर कुमार राज, दिग्विजय सिंह, साक्षी सिंह, अमन, अनिमेष, अभिषेक, आशुतोष, अमितेष, अंकित, सुषमा स्वराज, उन्नति सिंह, हर्ष वर्धन, निशा, सौरभ, आदि शामिल थे ।उपरोक्त जानकारी प्रो. अबू बकर रिज़वी(मिडिया प्रभारी)टी.पी.एस. कॉलेज,पटना नें दी.