प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /लातेहार जिला के मनिका थाना के समीप दिन गुरुवार को राष्ट्रीय मार्ग 39 पर लातेहार जिला के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देशानुसार,थाना प्रभारी मनिका राणा भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में,थाना क्षेत्र में हो रहे लगातार सड़क दुर्घटना जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत दोपहिया वाहनों की जांच की गई। पुलिस ने वाहन चलाने वालों का हेलमेट,लाइसेंस,इंश्योरेंस,आरसी बुक,इत्यादि कागजातों का जांच किया। जांच के दौरान लगभग एक दर्जन से ज्यादा वाहनों को बिना हेलमेट पहने चलाते हुए पकड़ा गया। मौके पर थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जो भी वाहन पकड़े गए हैं उसे लातेहार डीटीओ कार्यालय में जाकर हेलमेट का चालान कटवाना होगा। जिसके बाद वाहनों को छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान में लगातार सड़क दुर्घटना की संख्या बढ़ रही है। दुर्घटना का शिकार हुए काफी लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने लोगों से अपील किया कि जब भी घर से दो पहिया वाहन लेकर निकले तो हमेशा हेलमेट पहनकर चलें ताकि आप सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना जैसी घटनाओं को रोकने के लिए मनिका पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार वाहनों की जांच की जाएगी। सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर मनिका पुलिस बल के कई जवान उपस्थित थे।