कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से / “रामचरित्र मानस” पर दिए अपने बयान पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर कायम, जेडीयू ने किया बयान से किनारा. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक कार्यक्रम के बाद मीडिया के बयान में कहा था कि एक युग में मनुस्मृति और दूसरे युग में राम चरित्र मानस और तीसरे युग में गुरु गोलवलकर का बंच ऑफ थॉट नफरत फैलाने वाला है. बयान के बाद बवाल होने पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि इस मामले पर चौतरफा मुझे घेरा जा रहा है लेकिन यह मेरा बयान 85 फ़ीसदी बहुत जनों के हक में है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं. दूसरी तरफ जनता दल इंडस्ट्रीज की तरफ से ग्रामीण विकास मंत्री सरवण कुमार ने साफ-साफ कह दिया कि मनुस्मृति में जो लिखा है रामचरितमानस में जो बातें लिखी गई है उन्हें मानना और ना मानना आपका अपना मसला हो सकता है. तेरा कोई बलकारी तो नहीं पर किसी धर्म का अनादर करना उचित नहीं. जनपद लिमिटेड ने शिक्षा मंत्री और राजद विधायक चंद्रशेखर के बयान से किनारा कर लिया.