उमर फारुख की रिपोर्ट /गिरिडीह. आगामी 17 ओर 18 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के गिरिडीह आगमन को लेकर प्रशासन मुस्तैद हो गयी है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा खुद सीएम के आगमन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे है. इसी कड़ी में गुरुवार की देर शाम सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी श्री लकड़ा ने पूरे सदर अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया और वार्डो में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी सिविल सर्जन से ली. इस बाबत डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि 17 जनवरी की शाम को सीएम हेमन्त सोरेन गिरिडीह पहुंच रहे है और 18 जनवरी को सीएम का मुख्य कार्यक्रम गिरिडीह में आयोजित है. सीएम के आगमन को लेकर हर स्तर से तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया और यंहा जो कमियां है उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. डीसी श्री लकड़ा ने कहा कि सदर अस्पताल की व्यवस्था में काफी हद तक सुधार हो गया है लेकिन चिकित्सकों की थोड़ी कमी है जिसे लेकर सीएम के समक्ष रखा जाएगा. डीसी श्री लकड़ा ने कहा कि सिविल सर्जन को अस्पताल में जो कमियां है उसे जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर डीडीसी शशिभूषण मेहरा, ऐसी विलसन भेंगरा, एनडीसी डॉ. सुदेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजुद थे.