अभिषेक सिंघानिया की रिपोर्ट /लातेहार: पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के जोनल कमांडर विकास कुमार उर्फ मिथुन लोहरा उम्र 23 समेत तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। एसपी ने गुरूवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जेजेएमपी के उग्रवादी छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ ग्राम के पास किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए जमा हो रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद एक मीम बना कर छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान केड़ ग्राम के कालोनी टोला से 200 मीटर की दूरी पर दक्षिण दिशा में ढोढ़ी टोंगरी के पास जेजेएमपी के जोनल कमांडर विकास कुमार उर्फ मिथुन लोहरा उर्फ नीतिश तथा उसके दो सहयोगी प्रकाश महतो उम्र 44 वर्ष एवं संजीत महतो 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। प्रकाश कैरो, लोहरदगा व संजीत चदंवा, लातेहार का रहने वाला है। एसपी ने आगे बताया कि विकास कुमार चंदवा-माल्हन सड़क निर्माण में घटित गोली चालन कांड में शामिल था।उग्रवादियों के पास बरामद सामग्री:एसपी ने बताया कि इन उग्रवादियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल व पांस स्मार्ट फोन किया गया है। इसछापेमारी अभियान में पुअनि सह छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, पुअनि काशी महली, रंजीत राम, चंदवा थाना के पुअनि दिव्य प्रकाश व नारायण यादव, छिपादोहर थाना के आरक्षी अमोल कुमार राम, कमलेश पासवान, काशीनाथ कुम्हार व आइआरबी एक व चार के जवान शामिल थे।