सियाराम मिश्रा -सीनियर एडिटर,वाराणसी मुख्य ब्यूरो / सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्रूज सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश में जल पर्यटन में लंबी छलांग की उम्मीद की जा रही है. क्रूज़ एमबी गंगा विलास वाराणसी से बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पर्यटन का नया दौर युवाओं को रोजगार प्रदान करेगा. विश्व का सबसे लंबा रिवर क्रूज गंगा विलास 17 को पहुंचेगा पटना. क्रूज़ में 18 आधुनिक सूट्स मनोरंजन के लिए गीत और संगीत की व्यवस्था है. फाइव स्टार होटल जैसे जिम,स्पा सलून की भी व्यवस्था है .क्रूज में मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आयुर्वेदिक मसाज लग्जरी लाउंज डायनेमिक एरिया स्विमिंग पूल आदि की व्यवस्था की गई है. संस्कृतिक- अध्यात्म और गौरवशाली इतिहास से होगा परिचय. सरकार ने नदी में एस्कॉर्ट की व्यवस्था की है. गंगा विलास अब तक का सबसे लंबा रिवर क्रूज है.