कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विचारोंनुरूप सहकारिता मंत्री डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव एवं आपदा प्रबंधन मंत्री मो0 शाहनवाज आलम ने सुनवाई करते हुए प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में संबंधित विभाग एवं विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ सुरेन्द्र यादव ने कहा कि सहकारिता विभाग के माध्यम से किसान और पीड़ितों को न्याय मिलेगा और जो लोग लाभ से वंचित है उन्हे हर तरह से सहयोग और मदद मिलेगा, इसके लिए मुझसे पीड़ित मिले उन्हे हम तरह से सहयोग करेगे ।और उन्हे न्याय और मदद की कार्रवाई होगी । इन्होंने ने कहा कि बिहार मे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सहकारिता के माध्यम से किसानो और आम लोगो के हितो मे सरकार सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।इस अवसर पर आपदा प्रबंधन मंत्री मो0 शाहनवाज आलम ने कहा कि आपदा विभाग की ओर से पहली बार जिला स्तर पर कैडर का गठन किया गया है ,जो सरल और त्वरित स्तर पर मुआवजा देने का कार्य करेगा । राज्य सरकार आपदा के मामले में पूरी तरह से गंभीर है।प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि आज करीब 45 लोगों ने आज अपनी समस्याओं से संबंधित प्रतिवेदन मंत्री द्वय के समक्ष रखा । जिसे दोनो मंत्री ने सुनकर कार्रवाई की । और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभाग और जिला के अधिकारियों को दिये।इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, महासचिव भाई अरुण, संजय यादव सहित जेम्स कुमार यादव,फुदेना रविदास एवं मनोज यादव ने सुनवाई कार्यक्रम में सहयोग किया ।उपरोक्त जानकारी एजाज अहमद प्रदेश प्रवक्ता, राजद,बिहार नें दी.