अजीत सिंह की रिपोर्ट /झारखंड राज्य अनुबंध चिकित्सा कर्मी संघ के बैनर तले संघ के राज्य इकाई के निर्देश पर मंगलवार से साहिबगंज अनुबंधित चिकित्सा कर्मी अपने 1 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित हड़ताल पर चले गए उनके हड़ताल पर चले जाने के कारण अस्पताल में इलाज रथ मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।हड़ताली कर्मचारी मोहम्मद अजहर ने कहा कि संघ के बैनर तले पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री का घेराव करना था.उनसे मिलना था और अपनी मांगों को लेकर वार्ता होनी थी लेकिन वार्ता सफल नहीं हो सकी और अब वे लोग 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।वहीं ताला मैय हेंब्रम ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव से पूर्व हम अनुबंध चिकित्सा कर्मियों से वादा किया था.कि सरकार बनते ही उन्हें स्थायीकरण का तोहफा देंगे। लेकिन सरकार के 3 वर्ष बीत गए और उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला।सरकार ने हम अनुबंधित चिकित्सा कर्मियों के साथ वादाखिलाफी की है।इसके विरोध में हम लोग अपने 1 सूत्री मांग स्थायीकरण को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।इस सम्बंध में उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि अनुबंध के तहत भर्ती और बहाली की गई थी सभी में लोग कांटेक्ट बेश पे काम करते हैं उन लोगों का डिमांड है कि किसी भी तरह से उन लोगों को रेगुलर किया जाए अगर हड़ताल होती है तो जिन लोगों को जिला से जो भर्ती किया है हम उन लोगों को ड्यूटी पर लगाएंगे।