सौरभ निगम -दिल्ली ब्यूरो / गृह मंत्री अमित शाह ने कहा – आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत आतंकरोधी कानूनों को हमने मजबूत किया.गृहमंत्री अमित शाह ने कहा हमने आतंकी घटनाओं में कमी देखी है और सजा का दर भी बढ़ा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशभर के डीजीपी और आईजी के तीन दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता का वर्चस्व मजबूत हुआ है. गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय एजेंसी बेहतर काम कर रही है. आंतरिक सुरक्षा कोविड-19 के लिए पूरे देश की पुलिस को सख्त करना होगा. बदलते चुनौतियों के मद्देनजर रणनीति बदलनी होगी. इसलिए केंद्र सरकार सभी राज्यों को पूरा सहयोग करेगा. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले हमारी समस्या ज्योग्राफिकल थी. जैसे आतंकवाद बंपर थे उग्रवाद लेकिन अब हमारी समस्या कम होता जा रहा है. गृह मंत्री अमित शाह ने डीजीपी और आईजी के तीन दिवसीय सम्मेलन में कहा कि जम्मू कश्मीर में धीरे-धीरे अभी स्थिति सामान्य की ओर बढ़ रहा है. सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को संबोधित करेंगे.