कौशलेन्द्र पाराशर -प्रबंध संपादक के कलम से /BBC का देश में होना चाहिए जबरदस्त विरोध, गुजरात और प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित फिल्म बनाकर BBC आखिर चाहता क्या है-“कंट्री इनसाइड न्यूज़ एजेंसी” का सवाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर देश के पूर्व न्यायाधीश पूर्व नौकरशाह पूर्व सैनिक अधिकारियों ने सामूहिक रुप से निंदा की है. सभी ने एक सुर से कहा है कि हमारे नेता, हमारे प्रधानमंत्री, एक भारतीय और एक सच्चे देशभक्त के खिलाफ पक्षपातपूर्ण आरोपपत्र है. जिसमें नकारात्मकता और पूर्वाग्रह भरा है. कंट्री इनसाइड न्यूज़ समाचार ग्रुप BBC यह सवाल पूछता है कि क्या जिस तरह ब्रिटिश राज की फूट डालो राज करो की नीति का हिस्सा था क्या वह भारत में नहीं करना चाहता है. क्या हुआ फिर से हिंदू और मुस्लिमों में दरार पैदा नहीं करना चाहता है? बीबीसी का उद्देश्य भी लगता है यही है. केंद्र सरकार ने बीबीसी के डॉक्यूमेंट्री इं”डिया द मोदी क्वेश्चन” शिरीष के वीडियो को यूट्यूब पर प्रतिबंधित कर दिया है. केंद्र सरकार ने इस वीडियो का लिंक साझा करने वाले ट्वीट को भी ब्लॉक करने का आदेश दिया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अनुसार भारत की संप्रभुता और अखंडता को कमजोर करने का प्रयास करने वाला पाया गया है यह वीडियो.कंट्री इनसाइड समाचार ग्रुप बीबीसी के इस डॉक्यूमेंट्री का सख्ती से विरोध करता है और देशवासियों से अपील करता है कि डॉक्यूमेंट्री भारतीयों को अपमानित करने वाला है इसलिए बीबीसी का भी विरोध करें.