धीरेन्द्र वर्मा -CIN /BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 9 दिन का कर्नाटक में “विजय संकल्प यात्रा” शुरू कर दी. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नगर न विजयपुरा में ज्ञान योगाश्रम मठ से यात्रा को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता लोगों कर्नाटक की विकास गाथा के बारे में बताएं. भारतीय जनता पार्टी ने अल्पसंख्यक को लुभाने की योजना बनाना भी शुरू कर दी. भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई में 60 मुस्लिम बहुल लोकसभा क्षेत्र की पहचान की. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक नेता ने कहा कि मुस्लिम आउटरीच कार्यक्रम शुरू हो चुका है. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लिंगायत समुदाय के दो प्रमुख मठों के मठाधीश से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात करवाई गई.