कौशलेन्द्र पाराशर की ग्राउंड रिपोर्ट /CM नितीश ने मिलर स्कूल ग्राउंड में राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस 2023 (महाराणा प्रताप स्मृति दिवस) पर आयोजित महासम्मेलन में पहुंचकर राज्यभर से आए उत्साही जनसमूह को संबोधित किया।CM ने कहा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की साहसिक संस्कृति ने भारत को एक सामर्थ्यवान देश के रूप में पहचान दी.महाराणा प्रताप स्मृति समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश का बड़ा ऐलान – महाराणा प्रताप की जीवनी स्कूलों में पढ़ाई जाएगी, जनता दल यूनाइटेड कार्यकर्ताओं को भी दिया निर्देश. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब युद्ध हुआ था उसमें महाराणा प्रताप के पुत्र ने कुछ महिलाओं को गिरफ्तार किया था. महाराणा प्रताप ने उन महिलाओं को रिहा करवाया था. महाराणा प्रताप महिलाओं के हित की बात सोचते थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम भी महिलाओं सहित समाज के हर समुदाय के लिए काम करते हैं. सभी का सम्मान देते हैं. मैंने महाराणा के आदर्श को लागू किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग वोट के लिए काम नहीं करते. वोट की राजनीति नहीं करते. महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए मैंने बहुत सारे कार्य किए हैं. आप देख सकते हैं कि जीविका दीदी अपने परिवार के साथ समाज की बेहतरी के लिए भी काम कर रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महाराणा प्रताप का संबंध किस जाति से कभी नहीं रहा. वे सभी को साथ लेकर चलते थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि धर्म नहीं पैदा करना चाहिए कि उनका संबंध किसी एक जाति से था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भामाशाह ने उन्हें काफी मदद की थी वह जैन धर्म आने वाले थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महाराणा की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने वीरता के विशिष्ट छाप छोड़ी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमने उनका जन्मदिन पर राजकीय समारोह आयोजित करने का आदेश दिया.