धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली /राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बच्चों को कहा कि देश हित के बारे में सोचना चाहिए और औसर मिलने राष्ट्र निर्माण के लिए काम भी करना चाहिए. एक समारोह में प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार 2023 का वितरण किया गया. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि कुछ पुरस्कार विजेताओं इतनी कम उम्र में ही अदम्य साहस और पराक्रम दिखाया कि उनके बारे में जानकर न केवल आश्चर्य हुआ बल्कि अभिभूत भी हुए. सभी बच्चे देश के युवाओं के लिए प्रेरणादाई हैं. महामहिम राष्ट्रपति ने कहा कि देश आजादी के अमृत पहुंचा मना रहा है. हमने कड़े संघर्ष के बाद आजादी हासिल की. नई पीढ़ी इस आजादी के मूल को पहचाने और इसकी रक्षा करें. राष्ट्रपति ने कहा कि हम बच्चों को पुरस्कार देकर राष्ट्र निर्माण के लिए प्रोत्साहित और सम्मानित कर रहे हैं.