कौशलेन्द्र पाराशर पटना से :उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने देश एवम राज्यवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवम शुभकामनाएँ दी और कहा कि इस पवित्र अवसर पर हमसब को यह संकल्प लेना चाहिये कि हम अपने देश भारत के मान सम्मान को हर क्षेत्र मे बढ़ाएंगे, देश को प्रगति और विकास के शीर्ष पर पहुचायेंगे, शांति, सदभाव, प्रेम और भाईचारा के वातावरण मे देश का हर नागरिक देश की एकता और अखंडता के लिये संकल्पित हो कर कड़ी मेहनत कर देश की स्वतंत्रता को अछुन रखेंगे एवम देश के मान सम्मान को बढ़ाने मे अपनी भूमिका को बढ़ाएंगे।उपमुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की आज़ादी के लिये कुर्बानी देने वाले तमाम सुर वीरों को नमन करते हुए उनकी कुर्बानियों को याद किया और कहा कि रहती दुनियां उनके कुर्बानियों को नहीं भूल पाएगी।उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेता जी सुभाषचंद्र बोस, मौलाना अबुलकलाम आज़ाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, बाबासाहब भीमराव अंबेडकर, पंडित नेहरू सहित देश के बेशुमार निर्माताओं को नमन करते हुए संकल्प लिया कि इन महान सेनानियों के सपनो के भारत का निर्माण करेंगे।राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद पूर्वमुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, वन एवम पर्यावरण मंत्री श्री तेजप्रताप यादव,राज्यसभा सांसद श्रीमती मीसा भारती ने भी गणतंत्र दिवस की वधाई दी और कहा कि आज हमसब संकल्प लें कि देश को प्रगति और विकास की ऊंचाई पर पहुंचाएंगे।देश की एकता और अखंडता को अछुन रखेंगे.