कौशलेन्द्र पाराशर -गया से रिपोर्ट : गया पहुचे बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता आज पूरे तेवर में दिखे. शहीद जगदेव प्रसाद की जन्मशताब्दी समारोह की सफलता के लिए दौरा के दौरान गया पहुचे मंत्री आलोक मेहता आज शाम यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. आरजेडी के द्वारा आगामी 1 फरवरी को पटना के बापू सभागार में शहीद जगदेव प्रसाद की जन्मशताब्दी समारोह आयोजित की गई है.इस दौरान आलोक मेहता ने कहा कि इसी कार्यक्रम की सफलता के लिए भागलपुर में एक जनसभा को संबोधित कर रहा था. जिसमे उन्होंने जगदेव बाबू द्वारा कही गयी बातों की व्यख्या की थी. शहीद जगदेव बाबू 90 प्रतिशत शोषित पिछडो की बात करते थे. मेरे वक्तव्य को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. इसपर मैंने अपनी सफाई भी दे दिया है. अधिकांश लोग समझ चुके हैं. लेकिन कुछ लोग अटके हुए हैं. ऐसे लोगों के द्वारा मुझे जान मारने की धमकी दी जा रही है. लेकिन मैं डरने वाला नही हूं.