CIN पटना / पटना के सदाकत आश्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा एक मासिक पत्रिका “कांग्रेस दर्पण ” को शुक्रवार को लॉन्च किया गया। मौका था हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का। जिसमें पार्टी के पूरे प्रदेश से लेकर जिला और ब्लॉक स्तर तक के पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर उक्त मैगजीन का लोकार्पण बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह एवं प्रदेश प्रभारी श्री भक्तचरण दास व पूर्व मंत्री श्री अवधेश कुमार सिंह समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के द्वारा किया गया।इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी भी पार्टी के विचारों के फैलाव में पत्र पत्रिका का एक बड़ा योगदान होता है। और खास तौर पर कांग्रेस पार्टी के लिए हिंदी भाषी क्षेत्र में इस पत्रिका की शुरुआत होना पार्टी के वैचारिक क्रांति को बल प्रदान करेगा।इस मौके पर उक्त पत्रिका के संपादक डॉक्टर संजय यादव ने कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से पार्टी को हर एक बूथ तक पहुंचाना है। और हर बूथ पर ग्यारह युथ को पार्टी के लिए वैचारिक रूप से तैयार करने की कार्य योजना भी पत्रिका के माध्यम होगा।लोकार्पण समारोह के दौरान “कांग्रेस दर्पण” के कार्यकारी संपादक श्री शिशिर कौण्डिल्य ने कहा कि जिस तरह से सोशल मीडिया के माध्यम से झूठ और नफरत फैलाया जा रहा है लिहाजा, उसकी बुनियाद पर खड़ी हुई सत्ता के खिलाफ वैचारिक क्रांति का आगाज है” कांग्रेस दर्पण”।इस मौके पर एआईसीसी जेनरल सेक्रेटरी तारिक अनवर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा एवं अनिल शर्मा, पूर्व मंत्री अशोक राम , पॉलिटिकल अफेयर कमिटी के सदस्य डॉ चंद्रिका प्रसाद यादव, कृपा नाथ पाठक, समेत पार्टी के सभी विधायक पूर्व विधायक, सभी मंत्री और बड़ी संख्या में प्रदेश के सारे जिलों से आए पार्टी के पदाधिकारी गण मौजूद थे।