CIN पटना ब्यूरो /माँ कमला चंद्रिका जी ग्रुप ऑफ कालजे के सभी संस्थानों में गुरुवार को गणतंत्र दिवस उत्साह एवं हर्ष के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया।जहानाबाद के हुलासगंज स्थित माँ कमला चंद्रिका जी पैरामेडिकल कालेजे में ग्रुप ऑफ कालेजेज के सचिव एवं रामलखन सिंह यादव कालेज, जहानाबाद के प्राचार्य प्रो० संजय कुमार ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर प्रो० संजय ने कहा कि भारतीय संविधान के बुनियादी सिद्धांतों- न्याय, समानता, आज़ादी, परस्पर भाईचारा, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद को सही अर्थों में लागू करने के लिये हर नागरिक को जागरूक होना वही। संविधान जहां हमे अधिकार देता है,वहीं जिम्मेदारी भी देता है। प्राचार्य डॉ खालिद अहमद, अभिलाषा मिश्रा, कुषाली किशोर, विशाल कुमार, रितु कुमारी ने भी समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। शिक्षा पर सामाजिक संदेश देते हुए नाटक को सभी ने बहुत सराहा वहीं नृत्य , गीत आदि कार्यक्रमों ने समा बांध दिया। इस अवसर पर स्थानीय समाजसेवी, बुद्धिजीवियों, छात्र- छात्रा, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इधर नौरू, जहानाबाद स्थित माँ कमला चन्द्रिका जी टीचर्स ट्रेनिंग कालेज में प्राचार्य डा० जयकांत कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रुप ऑफ कालेजेज के सचिव प्रो० संजय कुमार द्वारा तिरंगा फहराया गया। प्रो कुमार गौरव, प्रविन्द कुमार, निभा कुमारी, अजय कुमार, रंजन कुमार, एवं अन्य शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में छात्र- छात्रा भी उपस्थित थे।साईं कालेज ऑफ एजुकेशन, एरकी जहानाबाद में सचिव प्रो० चंद्रप्रकाश द्वारा तिरंगा फहराया गया। प्राचार्य डॉ उपेंद्र की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सचिव ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक सच्चे नागरिक बनने का संकल्प लें। इस अवसर पर प्रो० कारू कुमार, पंकज कुमार सिन्हा, संध्या कुमारी, प्रीति कुमारी, शशि रंजन झा, सहजाद आलम सहित कई छात्र- छात्रा उपस्थित थे। वहीं सिद्धार्थ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, कोर्ट एरिया, जहानाबाद में भी प्राचार्य डॉ० संजय सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में डॉ० अजय कुमार द्वारा झंडा फहराया गया। सचिव ने कहा कि शहीदों के खून की कीमत पर लोकतंत्र मिला है, इसे मजबूत करना सभी का कर्त्तव्य है। प्रो० लालदेव यादव, प्रो० रामानन्द यादव, रश्मि रानी, प्रो० डॉ० सीमा सिंह, राजकिशोर, योगेंद्र यादव, बबलू शर्मा ने भी समारोह को संबोधित किया।माँ कमला चंद्रिका जी विद्यापीठ हुलासगंज में प्राचार्य प्रो० गुलाम असदक की अध्यक्षता में सचिव प्रो० संजय कुमार द्वारा तिरंगा फहराया गया । विद्यापीठ के सभी शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं कई छात्र उपस्थित थे।