प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /लातेहार जिला के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ पुलिस द्वारा छापेमारी कर पांच अवैध कोयला लदा हाईवा को जब्त करते हुए तीन तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि कुछ अवैध कोयला लदा हाईवा बालूमाथ की ओर आ रही है। सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार पुलिस निरीक्षक शशि रंजन कुमार थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के नेतृत्व में अलग अलग टीम बनाकर अमरवाडीह पिकेट प्रभारी प्रेम कुमार निषाद एवं तेतरियाखाड़ पिकेट प्रभारी नीतीश कुमार को वाहन जांच हेतु आदेश दिया गया जिसके बाद जांच के क्रम में अमरवाडीह पिकेट प्रभारी के टीम द्वारा जरी मोड़ के पास तीन अवैध कोयला लदा हाईवा वाहन को जब्त कर लिया गया वहीं दूसरी छापेमारी दल तेतरियाखाड़ पिकट प्रभारी के द्वारा नगड़ा ओवरब्रिज गोपाली ढाबा के पास दो अवैध कोयला लदी हाईवा को जब्त कर लिया गया,अंधेरे का लाभ लेकर दो हाईवा चालक भागने में सफल रहे वहीं तीन हाईवा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तीन हाईवा चालक चितरंजन कुमार उम्र 24 वर्ष नन्दगांव सुभावल थाना चैनपुर जिला कैमूर बिहार, जगन्नाथ कुमार यादव उम्र 24 वर्ष जिपुआ बालूमाथ,निरंजन कुमार महतो उम्र 19 वर्ष ग्राम एंदला थाना सिमरिया जिला चतरा को लातेहार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताते चलें कि जब्त पांच हाईवा में लगभग सौ टन कोयला लदी हुई थी,एसडीपीओ अजीत कुमार ने आगे कहा कि इस कारोबार में और भी बच्चे सभी लोग जल्द ही स्थानीय पुलिस के गिरफ्त में रहेंगे उन्होंने अवैध कोयला तस्करों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध कोयला कारोबारी बाज आ जाए स्थानीय पुलिस यह काले कारोबार को फलने फूलने नहीं देगी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी,इस छापेमारी अभियान में मुख्तार अंसारी सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे।