धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली ब्यूरो / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 38 लाख छात्रों ने चर्चा में हिस्सा लेने के लिए अपना पंजीकरण कराया था. बिहार के छात्रों में बहुत ही ज्यादा खुशी देखा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से कहा कि सप्ताह में 1 दिन डिजिटल उपवास करना चाहिए. धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के छठे संस्करण के दौरान छात्रों से संवाद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तालकटोरा स्टेडियम में अगवानी देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बिहार के 300000 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया. बिहार में सरकारी स्कूल के सभी छात्रों को शामिल होने के लिए लिंक भेजा गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा में अनुचित प्रथाओं के इस्तेमाल के खिलाफ दृढ़ता से बात की और छात्राओं को परीक्षा के तनाव से बचने की सलाह दी.