धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली ब्यूरो / “परीक्षा पे चर्चा”कार्यक्रम में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- समय का प्रबंधन करना मां से सीखे. हिमाचल प्रदेश की छात्रा आरुषि ठाकुर और रायपुर के एचडी के सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप ने कभी अपनी मां से समय का प्रबंधन कौशल को देखा है. आपने देखा है कि मैं कभी भी भारी काम का बोझ महसूस नहीं करती है. जबकि मां के पास सबसे ज्यादा काम होता है. पर उसका समय प्रबंधन इतना अच्छा होता है कि हर काम समय पर होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमारे छात्र अपने शिक्षक की बात को बहुत मूल्यवान समझते हैं. शिक्षक को भी डंडे लेकर अनुशासन वाला रास्ता न चुनकर अपनेपन का रास्ता अपनाना चाहिए. इसे तालमेल ज्यादा बेहतर होगा. निराशा का भाव कभी अपने अंदर ना आने दे. एक परीक्षा सजीवन कभी रुकता नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से कहा कि गैजेट के गुलाम कभी नहीं बने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 38लाख छात्रों ने चर्चा में हिस्सा लेने के लिए अपना पंजीकरण कराया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से कहा कि सप्ताह में 1 दिन डिजिटल उपवास करना चाहिए. धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के छठे संस्करण के दौरान छात्रों से संवाद किया.