जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 28 जनवरी ::कुटीर उद्योग की सामग्रियों को स्थानीय बाजार में उतारने के लिए 04 फरवरी ( शनिवार) को पटना के नागेश्वर कॉलोनी में रॉयल गार्डेन अपार्टमेंट स्थित जीकेसी ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) के केन्द्रीय कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उक्त बातें जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) के प्रबंध न्यासी रागनी रंजन ने कही।उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक ने बताया कि शनिवार को दोपहर में प्रबंध न्यासी रागनी रंजन ने प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) नंदा कुमारी एवं जिला के महिला सदस्यों के साथ सदस्यता अभियान के संबंध में विचार-विमर्श की। उक्त बैठक में ही नंदा कुमारी ने सदस्यता अभियान के लिए कुछ महिलाओं को “सदस्यता रसीद” दिलाई।उन्होंने बताया कि सदस्यता रसीद प्राप्त करने वालों में सुधाश्री, उन्नति, प्रिया, स्वेता रश्मि, पुष्प माला कुमारी, एवं अंजली कुमारी प्रमुख थी।बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक ने बताया कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) नंदा कुमारी और उपाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) आराधना रंजन ने कुटीर उद्योग पर विस्तृत रूप से चर्चा की। चर्चा के क्रम में प्रबंध न्यासी ने बताया कि कुटीर उद्योग में तैयार हो रहे सामग्रियों को कैसे स्थानीय बाजार में उतारा जाय को बताते हुए कहा कि इस संदर्भ में 04 फरवरी को कार्यशाला आयोजित कर सभी लोगों को संदर्भित दिशा निर्देश दिया और मार्गदर्शन दिया जायेगा।