कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से /BJP पर मुख्यमंत्री नीतीश का दो टूक – मुझे मरना कबूल है पर BJP के साथ जाना नहीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी की गलत बयानबाजी के कारण नाराज हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब लोग आए- सब चीज बदल रहे हैं. मुगल गार्डन का नाम बदले जाने से भी मुख्यमंत्री नाराज दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों इशारों में कहा कि सब का नया नया नाम रख रहे हैं. हमारे पिताजी स्वतंत्रता सेनानी थे. मैंने बचपन में मुझे कई मुख्य बातें बताइए. आजादी की लड़ाई के बारे में नए लोगों को बताना होगा. भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद के साथ क्या-क्या नहीं हुआ. हमको व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए. मेरा कोई निजी स्वार्थ नहीं. हमको प्रधानमंत्री नहीं बनना है हम सिर्फ विपक्षी दलों की एकता चाहते हैं. हम सबके लिए काम करते हैं और करते रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से जोड़ देते हुए कहा कि अब मरजाना कबूल है पर भारतीय जनता पार्टी के साथ जाना नहीं अच्छी तरह भारतीय जनता पार्टी के लोग जान लें. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.