धीरेन्द्र वर्मा -श्रीनगर /”भारत जोड़ो यात्रा” के समापन पर राहुल गांधी ने बर्फबारी के बीच की संबोधन, BJP ने कहा PM मोदी को धन्यवाद दीजिए-की आप लाल चौक 370 हटने से तिरंगा फहरा पाए. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा का कश्मीर में अपने यात्रा का समापन कर दिया. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर को अपना दूसरा घर बताया. राहुल गांधी ने कहा कि आज मैं अपने घर पर मौजूद हूं. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद कांग्रेस नेता लाल चौक पर तिरंगा फहराया. इसके लिए पूरे कांग्रेस पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देना चाहिए. कश्मीर में जबरदस्त बर्फबारी के बीच राहुल गांधी ने क्रिकेट स्टेडियम में सभा को संबोधित किया. जब सुरक्षाकर्मियों ने छतरी लगा दी तो राहुल गांधी छतरी को हटवा दिया. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में अपने दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अपने पिता राजीव गांधी को याद किया. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से गदगद दिखे.