सौरभ निगम -भोपाल / गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों से कहीं बड़ी बात-आज 80 करोड़ लोगों को “आयुष्मान भारत” का स्वास्थ्य बीमा. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में स्वास्थ्य सुविधाओं का ढांचा लगातार मजबूत हो रहा है. केंद्र सरकार ने 22 नए एम्स की स्थापना की है. इससे खासकर हमारे गरीबों को विशेष लाभ होगा. गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हिंदी में बीएफ पाठ्यक्रम की शुरुआत कर इतिहास रच दिया. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस पहल से हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को सुविधा होगी या दूसरे राज्यों के लिए भी पढ़ना है. गृह मंत्री अमित शाह ने उज्जैन नेत्र अस्पताल का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन भी किया. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दुनिया की एकमात्र ऐसी योजना है जिसके तहत इतने बड़े पैमाने पर लोगों को स्वास्थ्य मुहैया कराई जा रही है. आयुष्मान भारत योजना से हमारे देश के करोड़ों लोगों को सीधा लाभ पहुंच रहा है.