धीरेन्द्र वर्मा -CIN / संसद परिसर में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- देश अगले वर्ष और तेज बढ़ेगा, आम लोगों की उम्मीदों का बजट होगा.66दिन का होगा बजट सत्र, इस दौरान मुख्य 27 बैठकें आयोजित होगी. आर्थिक सर्वेक्षण में विकास दर 6.8% रहने का अनुमान लगाया गया है. देश के सांसद में मंगलवार को पेश आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट में भारत की मजबूत स्थिति बयां की इसके 1 दिन पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भी भारत के लिए यही अनुमान लगाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि रूस-युक्रेन जंग,अमेरिकी बैंक सहित कई देशों की तरफ से महंगाई काबू में लाने की नीतियों की वजह से अमेरिकी डॉलर की मजबूती आई. यही वजह है कि बड़े पैमाने पर आयात करने वाली अर्थव्यवस्थाओं का चालू खाता बड़ा है. इसके बावजूद भारत सरकार की स्थिति बेहतर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों में हम हम मिलाते हुए वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी अनंत नागेश्वर ने भी कह दिया कि 2024 में विकास की गति तेज रहेगी. पीएम गति शक्ति लॉजिस्टिक नीति और उत्पादन में जुड़ी पूर्व सांसद चुनाव जैसे कदमों से अर्थव्यवस्था को समर्थन मिलेगा.