प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /आज दिनांक 01.02.2023 को राजकीय तिब्बी कॉलेज कदमकुंआ पटना में सातवां यूनानी-डे 23 के सप्ताहांत कार्यक्रम एवं खेल महोत्सव का उद्घाटन राज्य के विधि मंत्री डॉक्टर शमीम अहमद के द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजकीय तिब्बी कॉलेज जो देश का सबसे पुराना युनानी मेडिकल कॉलेज है जिसकी स्थापना सन 1926 ईस्वी में हुई थी के नए ऑडिटोरियम का विधिवत उद्घाटन एवं विधि मंत्री द्वारा कॉलेज के प्राचार्य के साथ बैडमिंटन खेल कर शुरुआत किया।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ तौहीद किबरिया द्वारा कॉलेज के स्थापना एवं पुराने शिक्षकों के योगदान के बारे में एवं कॉलेज के इतिहास के बारे में बताया साथ ही छात्र एवं छात्राएं उनके शैक्षणिक पठन-पाठन एवं खेलकूद के महत्व को अंकित किया।कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर तनवीर आलम ने माननीय विधि मंत्री का स्वागत किया, एवं यूनानी चिकित्सा पद्धति के बारे में हकीम अजमल खान, बिहार के प्रसिद्ध यूनानी चिकित्सक हकीम कबीरुद्दीन एवं उनके योगदान को याद कियामाननीय विधि मंत्री डॉक्टर शमीम अहमद जो स्वयं आयुर्वेद के छात्र रह चुके हैं एवं जिनके पिता राजकीय तिब्बी कॉलेज पटना के पूर्ववर्ती छात्र थे उनको याद किया एवं इस कॉलेज से अपने जुड़ाव को बताया।इस अवसर पर विधि मंत्री ने छात्रों से आयुष विद्या पर रिसर्च के लिए चिकित्सकों को सलाह दी एवं रिसर्च की महत्ता को बताया इससे जनजीवन एवं आम रोगियों को फायदा मिलने की बात कही। युनानी विधि से कार्डियक रोगी का इलाज और इसके रोकथाम पे ज़ोर देने का आग्रह किया, साथ ही खेल कूद एवं स्वास्थ्य में इसके योगदान के लिए सभी को प्रेरित किया।डॉक्टर जावेद अनवर द्वारा आयुष चिकित्सकों की बहाली जल्द से जल्द कराने का अनुरोध माननीय मंत्री से किया गया, उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव का आभार व्यक्त किया एवं सरकार के अस्पतालों में मरीजों के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवा चिकित्सकों की उपलब्धता एवं जन जन तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया।इस कॉलेज फेस्ट के प्रबंधक एवं अंजुमन खुद्दामुत्ति के सचिव मो ० साहिल ने मंत्री जी का आभार व्यक्त किया की उन्होंने स्पोर्ट वीक समारोह के उद्घाटन के लिए समय निकाला जिससे कॉलेज की छात्रों में उत्साह भर गया है !मंच का संचालन डॉक्टर रागीब अहमद नाज़ ने किया, इस कार्यक्रम को सफल बनाने का काम डॉक्टर राज़ी अहमद, डॉक्टर चंदन, डॉक्टर ममता भारती, डॉक्टर समीउल्लाह, डॉक्टर अफीफा, डॉक्टर इमरान, डॉक्टर रज़िया, डॉक्टर अतिया, डॉक्टर मशकूर, मुख्तार वामिक, अशरफ जमाल, मोनाजिर राजा, आदिल बेदार, अहमद रज़ा, इरफान अहमद, सफिया, शगुफ्ता, मुनाज्जल, मो अकिफ,तथा बाकी छात्रों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया !अंत में कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज का तराना गाकर कार्यक्रम का समा बांधा। समारोह का अंत राष्ट्र गान के साथ हुआ.