कौशलेन्द्र पाराशर -पटना / उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने भी बजट 2023 पर उठा दिया सवाल, युवाओं के रोजगार पर बजट में कुछ भी नहीं- टैक्स में छूट आंखों में धूल झोंकने के बराबर. राष्ट्रीय जनता दल के प्रमंडल तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्रीय बजट को जुमलेबाजी करार देते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बिहार को फिर से ठग लिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि 2014 में केंद्र की भाजपा सरकार ने कहा था कि 20-22 में किसानों की आय दोगुनी करेंगे और उनको आवास देने. लेकिन इस बजट में फिर किसानों को ठग लिया. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि आम आदमी महंगाई से मार रहा है युवाओं को रोजगार बजट में कुछ भी नहीं दे पाया है केंद्र सरकार. तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग धर्म की राजनीति करते हैं और जनता का ध्यान बैठ कर कर देश के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के लोग इतिहास को बदलने का काम कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी से सवाल किया कि क्या मंगल गार्डन का नाम बदलकर युवाओं को रोजगार मिल जाएगा. तेजस्वी ज्यादा ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि उनको जुमलेबाजी की आदत पड़ गई है.