निखिल दुबे की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट- शिक्षा मंत्री चन्द्र शेखर से बातचीत पर आधारित अंश / शिक्षा मंत्री की बड़ी घोषणा -जल्द सातवां चरण की नियुक्ति होने जा रही है। शिक्षा मंत्री ने कहा वर्ष 2023 नियुक्ति का वर्ष होने वाला है। कोई अभ्यर्थी घबराएँ नहीं, महीना भर के अंदर में नियोजन नियमावली आपके बीच आ जाएगा। सारी मेधा सूची योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा के आधार पर बनेगी और जिला प्रशासन के नेतृत्व में बहाली होगी.. पहले 9000 इकाई थी, अब ये 38 इकाई में नियुक्ति पत्र का बंटवारा होगा। किसी गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की घोषणा के साथ अभ्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो तेजस्वी प्रसाद यादव ने जो यूथ से वादा किया था कि वर्ष 2023 नियुक्तियों का वर्ष होगा, यह सही होता प्रतीत दिख रहा है. सातवां चरण के शिक्षक अभ्यर्थी 4 वर्षों से लगातार अपनी नियुक्ति तो लेकर डरे हुए थे .STET -CTET -BTET अभ्यार्थी लगातार 2019 से अपनी नियुक्ति को लेकर रोड पर संघर्ष कर रहे थे.