कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /पूरे वर्ष नियमित आधार पर कैंसर जागरूकता, स्क्रीनिंग, परामर्श और देखभाल सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए कैंसर देखभाल सुविधा प्रदेश के सभी 38 जिलों में उपलब्ध कराई जाएगी तथा कीमोथेरेपी के लिए बिहार के 6 मेडिकल कॉलेजों में D-Care कीमोथेरेपी केंद्र उपलब्ध होंगे।राज्य के 7 में से 6 रेडियोथेरेपी केंद्र पटना में ही हैं। इससे मरीज़ों एवं उनके परिजनों पर बीमारी की पीड़ा में भारी असुविधा की दोहरी मार पड़ती है। मरीज़ों को इससे निजात दिलाने के लिए राज्य में भागलपुर, गया और मधेपुरा में 3 नए रेडियोथेरेपी केंद्रों का भी निर्माण करवाया जाएगा।