डॉ संजीव कुमार सिंह की रिपोर्ट /आज दिनांक 5 फरवरी को स्वाबलंबी भारत अभियान के तहत पूरे देश में 101 स्थानों पर और कुल मिलाकर 325 से अधिक स्थानों पर रोजगार सृजन केंद्र की की स्थापना अब तक हो गई विदित हो कि पिछले 22 जनवरी , रविवार को स्वावलंबी भारत अभियान की केन्द्रीय टोली एवं क्षेत्र समन्वयकों की संयुक्त बैठक में निश्चय किया गया था की पूरे देश में एक साथ अधिक से अधिक स्थानों पर दिनांक 5 फरवरी को रोजगार सृजन केंद्र की स्थापना की जाएगी आप सभी को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आज पूरे १०१ जिला केन्द्रों पर एक साथ रोजगार सृजन केंद्र का अनावरण आज हुआ। माननीय आर० सुन्दरम ( अखिल भारतीय संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच),माननीय सतीश शर्मा(राष्ट्रीय समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान) माननीय कश्मीरी लाल जी (अखिल भारतीय संगठक), एवं माननीय सतीश कुमार जी (भारतीय सह-संगठक)माननीय जितेन्द्र गुप्ता जी (लघु उद्योग भारती)की उपस्थिति में जिला रोजगार का अनावरण किया गया । यह यह केंद्र रोजगार स्वयं करने में मील का पत्थर साबित होगा विदित हो कि स्वदेशी जागरण मंच पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रयास कर रही है और अपने सम विचारी आर्थिक क्षेत्र में काम करने वाले 6 संगठन लघु उद्योग भारती भारतीय मजदूर संघ भारतीय किसान संघ विद्यार्थी परिषद ग्राहक पंचायत और सिंह स्वदेशी जागरण मंच पूरे देश में एक अभियान शुरू किया है और उस अभियान का नाम स्वावलंबी भारत अभियान रखा गया है इसके तहत भारतीय युवाओं के मानसिकता में परिवर्तन लाने का एक प्रयास है आज देश में युवा शक्ति जो हमारी पूंजी भी है बेरोजगार भटक रहे हैं इनके मानसिकता में परिवर्तन लाकर इन्हें ना केवल स्वरोजगार की ओर बढ़ाने का काम इन केंद्रों से किया जाएगा वल्कि दूसरे को भी रोजगार उपलब्ध कराएं ऐसी सोच उनमें पैदा किया जाएगा रोजगार सृजन केंद्र युवाओं के आकांक्षा पर खरा उतरने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा इसके माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे इसके माध्यम से स्टार्टअप की शुरुआत कर सकेंगे इसके माध्यम से छोटे-मोटे उद्योग लगाने की लिए आवश्यक सामग्री इन केंद्रों पर उपलब्ध रहेगा जो उन्हें रोजगार स्थापित करने में मदद करेगा बिहार क्षेत्र में दरभंगा पूर्णिया पटना नालंदा गया और जमुई झारखंड में महागामा गोड्डा गिरिडीह और पलामू स्थानों पर रोजगार सृजन केंद्र का उद्घाटन एक साथ राष्ट्रीय स्तर पर संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक श्री सचिंद्र कुमार बरियार क्षेत्रीय संयोजक क्षेत्रीय समन्वयक अमरेंद्र कुमार सिंह प्रांत संयोजक श्री राजेश कुमार उपाध्याय बिहार से समन्वयक सुमन शेखर जी विभाग के संयोजक श्री मुरारी झा दक्षिण बिहार के संयोजक यदुनंदन प्रसाद जी उत्तर बिहार के सह संयोजक रमाशंकर हिंदवानी जी उपस्थित थे.