प्रियंका भारद्वाज -देवघर/महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन और बाबा मंदिर कमिटी के सदस्यों की एक संयुक्त बैठक आहूत की गई।इस बैठक में जिला प्रशासन के सभी विभाग के अधिकारी मुख्यरूप से उपस्थित थे। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जिला के उपायूक्त मंजुनाथ भजंत्री ने कहा कि शिवरात्रि के दिन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं,असुविधा नहीं हो इसको लेकर तैयारियों के सम्बंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।सीघ्र दर्शनम के साथ साथ पुराने रूट पर ही शिव बारात निकलेगी इसको लेकर बैठक आयोजित किया गया था।वहीं शिवरात्रि समिति के अध्यक्ष अभिषेक झा ने कहा जिला प्रशासन के साथ मीटिंग हुई है हमलोगों ने शिव बारात के लिए एक नई रूट सोंचा था कीन्तु डीसी ने कहा कि बारात पुराने रूट से ही निकलेगी।वहीं मौके पर वरिय तीर्थ पुरोहित ने कहा कि शिवबारात में धर्म और संस्कार का समावेश हो यह जरूरी है.