कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने प्रधानमंत्री से सीधा सवाल किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से पूछा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, पिछले 9 वर्षों से देश के प्रधान हैं और अबतक के कार्यकाल में आपने क्या-क्या किया, यह बताने के लिए आपके पास कुछ भी नहीं है ? राष्ट्रपति जी के अभिभाषण पर हुई बहस का उत्तर देते हुए आप सवा घंटे बस यही बोलते रह गए कि 2004 से 2014 तक क्या-क्या हुआ. प्रधानमंत्री जी आपको तो यह बताना चाहिए था कि 2014 से 2023 तक आपने क्या-क्या किया ? ₹81000 करोड़ का कॉरपोरेट घोटाला किसके संरक्षण में हुआ ?बेरोजगारी दूर करने के लिए आप ने क्या-क्या कदम उठाए ?प्रति वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के आपके वादे का क्या हुआ ?हर गरीब के खाते में 15 से 20 लाख पहुंचाएंगे’ आपके इस वादे का क्या हुआ. देश में बढ़ती महंगाई के लिए आप ने क्या-क्या कदम उठाए ? इन वादों पर आपने कुछ भी नहीं किया. सिर्फ जुमलों की बदौलत आप 9 साल से शासन कर रहे हैं। देश की जनता 2024 के चुनाव में इन सभी बिंदुओं पर आप से हिसाब लेगी, चिंता ना करें।आलोचना से नहीं, काम करने से देश चलता है। जब अपनी पीठ खुद ही थपथपानी है तो फिर कहना ही क्या.
