बलिया, विक्की विशाल : फीस न जमा करने के कारण एक 7 साल के बच्चे को 4 घंटे तक हाथ ऊपर करके खड़ा किया गया। स्कूल प्रबंधक के सामने टीचर ने यह सजा दी। इस बीच उन लोगों ने बच्चे को पीटा भी। सजा के दौरान छात्र को पैरालाइज्ड अटैक पड़ा और वह बेहोश हो गया। बहुत कोशिश के बाद भी बच्चा खड़ा नहीं हो पा रहा था। घटना गुरुवार को रसड़ा के दिल्ली पब्लिक स्कूल की है। क्लास में हुई ये पूरी घटना बच्चे की चचेरी बहन ने देखी थी। घटना के बाद बच्चे को किसी तरह घर लाया गया था। जहां से परिवार के लोग उसको अस्पताल लेकर पहुंचे थे। बच्चे की हालत में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। जब बच्चे को क्लास में सजा दी गई थी, तब उसकी चचेरी बहन भी उसी क्लास में मौजूद थी। दोनों कक्षा 1 में ही पढ़ते हैं। बच्चे की चचेरी बहन ने भास्कर को उस दिन की पूरी घटना बताई।
बहन अलिजबा ने बताया, फीस न देने की वजह से सर ने भइया को बहुत डांटा था। उनको सीट से खींचकर दीवार के पास खड़ा कर दिया था। उनके हाथ ऊपर कर दिए थे। कैमरा बंद करके उनको मोटे डंडे से मारा भी था। भइया बहुत रो रहे थे। बार-बार अम्मी-अम्मी चिल्ला रहे थे फिर भी सर को उनपर तरस नहीं आया। अभी पीड़ित छात्र अयाज का इलाज मऊ में सरकारी अस्पताल में चल रहा है। बच्चे का इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है, “अभी बच्चे की स्थिति सुधरने में कितना समय लगेगा ये बताया नहीं जा सकता है।” वहीं, बच्चे की मां ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।