कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / औरंगाबाद में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर दी बड़ी बात, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर दी थी जानकारी कि बिहार में राज्यपाल बनाकर भेज रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह का फोन इस बात का घोतक है कि बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार का क्या हैसियत है.समाधान यात्रा के क्रम में औरंगाबाद में सीएम नीतीश मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री से पूछा गया कि बिहार के राज्यपाल बदल गए हैं..क्या कहेंगे ? इस पर उन्होंने कहा कि हां बदल गए हैं . अभी तो हमको परसों ही गृह मंत्री जी ने सूचना दी थी. उन्होंने इस संबंध में बताया था. तब हमने कहा कि ठीक ही है .किन्ही को बनाइए. उन्होंने आगे कहा कि अब यह फागू चौहान जा रहे हैं. फिर इनसे बात हुई थी. यह तो बेचारे का 3.5 साल ही हुआ था. अब जा रहे हैं. बिहार में तो कोई राज्यपाल 5 साल रह ही नहीं रहे. बहुत दिन हो गया. पीछे से अशोक चौधरी ने नीतीश कुमार को बताया. इसके बाद कहा कि किसी राज्यपाल का 5 साल रहे हुए 25 साल हो गया. अब कहां कोई 5 साल रहते हैं .कोई आवे उससे क्या फर्क पड़ता है. केंद्र सरकार ने रविवार को ही बिहार समेत कई राज्यों में राज्यपालों को बदला है. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है. वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आर्लेकर बिहार में फागू चौहान की जगह लेंगे. फागू चौहान को मेघालय भेजा गया है.23अप्रैल 1954 को गोवा में जन्मे आर्लेकर ने गोवा से ही अपनी पढ़ाई पूरी की है. बचपन से ही आरएसएस से जुड़े आर्लेकर गोवा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं.2012 में वह गोवा विधानसभा के अध्यक्ष बनाए गए और तीन साल तक इस पद पर रहे. 13 जुलाई, 2021 को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बने थे. फागू चौहान को लेकर बिहार में समय-समय पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो जाती थी.