कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट ; राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बीबीसी के दफ्तर पर सीबीआई की छापेमारी की तीखी शब्दों में निन्दा करते हुए कहा है कि आज देश में अघोषित रूप से आपातकाल की स्थिति लागू कर दी गई है।राजद प्रवक्ता ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले बीबीसी द्वारा बनाए गए डाक्यूमेंट्री को प्रतिबंध कर दिया गया था। और आज उसके दफ्तर पर सीबीआई की छापेमारी हो रही है। इन घटनाओं से आपातकाल की याद ताजा हो जाती है। उस समय की सरकार द्वारा तो एक वैधानिक प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हुए देश में आपातकाल लगाया था। पर आज तो बगैर आपातकाल लागू किए हीं आपातकाल से भी भयावह स्थिति पैदा कर दी गई है। सरकार के खिलाफ बोलने वाले हर व्यक्ति को देशद्रोही करार कर दिया जाता है। प्रेस की स्वतंत्रता छीन ली गई है। सीबीआई, आईटी,ईडी जैसी केन्द्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल सरकार के गलत और जनविरोधी नीतियों का विरोध करने वाले व्यक्तियों को परेशान एवं बदनाम करने के लिए खुलेआम किया जा रहा है। जबकि टैक्स हेवन देशों में फर्जी सेल कम्पनियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर घोटाले करने वालों पर सीबीआई, आईटी, ईडी और सेबी जैसी संस्थाएं चुप्पी साधे हुए है।