प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /मुसहर, भुईआ जनजागृति चेतना अभियान के तहत राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक उदय माझी कर रहे हैं लोगों को जागरूक. बिहार महादलित आयोग के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व विधायक उदय माझी ने मुसर भुइयां समाज से अपील किया कि शिक्षित बनिए और संगठित रहिए तभी संघर्ष हो सकता है और तभी हम लोग की जीत निश्चित हो सकती है. एक दिवसीय दौरे पर फुलवारी शरीफ के पूर्व विधायक उदय माझी पहुंचे टेटिया बम्बर. पूर्व विधायक उदय माझी ने अपने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वोट के महत्व को समझिए, मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाइए आधार कार्ड को ठीक कीजिए आयुष्मान कार्ड में अपना दर्ज करवाइए. ताकि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आपकों मिल सकें. पूर्व विधायक उदय मांझी ने कहा कि सरकार आपको जमीन खरीदने के लिए ₹60 हजार रूपये दे रही है. सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपके पास डॉक्यूमेंट होना बेहद जरूरी है. हम आपको जगाने आए हैं. ताकि आप लोग अपने बच्चों को शिक्षित करें और संगठित करते हुए फिर संघर्ष करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्जुन माझी ने की तथा संचालन अनिरुद्ध चौधरी कर रहे थे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदय मांझी ने जमुई लोकसभा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी का संकेत भी दिया.कंट्री इनसाइड न्यूज़ के संवाददाता प्रियंका भारद्वाज से उदय माझी ने कहा की अगर हमारे नेता तेजस्वी यादव ने हम को टिकट दिया तो जमुई लोकसभा के सीट को जीतकर उनकी झोली में डाल देंगे. जब संवाददाता प्रियंका भारद्वाज ने उदय माध्यम से पूछा कि आपके सामने वहां चिराग पासवान होंगे तो आप कैसे विजई होंगे.इसपर उदय माझी ने कहा कि 12:00 बजे हैं हम चिराग पासवान को चुनाव हरा देंगे.