कौशलेन्द्र पाराशर पटना ब्यूरो से /प्रधानमंत्री मोदी से आमने-सामने नहीं भिड़ेंगे CM नीतीश, बोले 100 सीट पर 2024में सिमट देंगे बीजेपी को.भाकपा-माले के राष्ट्रीय महाधिवेशन के अवसर पर 18 फरवरी को महाधिवेशन के मंच से फासीवादी हमले के खिलाफ लोकतंत्र संविधान की रक्षा के लिए व्यापक विपक्षी एकता को एक जुट करने के लिए राष्ट्रीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया है. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने संबोधन शुरू किया. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया बोले कांग्रेस को अब आगे का फैसला करना चाहिए. साथ ही बोले कि विपक्षी एकजुटता में देरी ना करे.इस दौरान CM नीतीश ने बोले कि हम तो इंतजार कर रहे हैं, हम तो दिल्ली जाकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मिले थे. उन्होंने सलमान खुर्शीद से कहा कि आपके जरिए कांग्रेस नेतृत्व से अपील है, सब एकजुट हुए तो बीजेपी 100 सीट के नीचे निपट जाएगी. बिहार में विपक्षी दल एकजुट होकर काम कर रहे हैं. जब एनडीए से अलग हुए तो सभी विपक्षी दल के नेताओं ने स्वागत किया. 2024 में सभी विपक्षी दल एकजुट होकर लड़ेंगे तभी बीजेपी का सफाया होगा.