प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज़ अहमद ने राज्यसभा सांसद डॉ. मनोज कुमार झा को “संसद रत्न” पुरस्कार के लिए नामित किये जाने पर बधाई देते हुए कहा कि इन्होंने राज्यसभा के अंदर जिस तरह से मजबूती के विचारपरक और आमजनों के हितों में तथा बिहार के सामाजिक ,आर्थिक और राजनीतिक सोच को सदन के पटल पर मजबूती से रखते रहें हैं, यह हम सभी के लिए गौरव की बात है।एजाज ने आगे कहा कि राज्यसभा में जिस बेबाकी अंदाज़ से केंद्र की नीतियों को उजागर किया तथा अपने आवाज से सदन के अंदर राष्ट्रीय जनता दल के विचारों को रखते रहे हैं उसके लिए राजद का एक- एक नेता और कार्यकर्ता उनके विचारों का कायल है.