प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट /बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर का पटना में प्रेस कांफ्रेंस ,इंटर–मैट्रिक परीक्षा के समापन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा राज्य के सभी 1500 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई,परीक्षा में पहली बार यूनिक कोड जारी किया गया था। बीएसईबी आईडी अब पूरी उम्र भर सभी परीक्षाओं में बनी रहेगी,मैट्रिक परीक्षा में कुल 171 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गयाकुल 117 मुन्नाभाई को किया गया गिरफ्तार।अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी डीएम, एसपी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया धन्यवाद,सिर्फ सूई वाली घड़ी की ही अनुमति दी गई थी.परीक्षा प्रारंभ होने से 30 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश की अनुमति थी।इस बार पहली बार इंटर की भांति मैट्रिक में भी स्टूडेंट के सामने प्रश्न पत्र खोले गएयह काफी सफल प्रयोग रहा पारदर्शिता लाने में,आगे के वर्षों में भी ऐसी व्यवस्था लागू रहेगीस्टूडेंट के सामने ही प्रश्न पत्र खोले जायेंगे। सभी विषयों के 10 सेट प्रश्न पत्र तैयार किए गए थे,राज्य सरकार द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति की तर्ज पर परीक्षा संचालित की गई थी।24 फरवरी से इंटर का मूल्यांकन होगा शुरू,इंटर मूल्यांकन को पूर्ण करने का लक्ष्य 5 मार्च तक रखा गया है।मैट्रिक का मूल्यांकन भी मार्च महीने में शुरू होगा, वैसे शिक्षकों से अनुरोध किया गया है जो मैट्रिक और इंटर मूल्यांकन की अर्हता रखते हैं वो दोनों मूल्यांकन में शामिल हो सकते हैं।सभी मूल्यांकन केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में कंप्यूटर की व्यवस्था की गई हैऔर चेकर और मेकर के माध्यम से मूल्यांकन किया जाएगा,इंटर में कुल 123 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं,मैट्रिक में 172 मूल्यांकन केंद्र बनाए जायेंगे।