प्रियंका की रिपोर्ट /लातेहार जिला के महुआडाड प्रखण्ड अंतर्गत नेतरहाट में भारत स्काउट और गाइड नेतरहाट आवासीय विद्यालय में 22 फरवरी 23, संध्या 5 बजे चिंतन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। झंडोत्तोलन नेतरहाट विद्यालय के प्राचार्य डा संतोष कुमार सिंह के द्वारा किया गया साथ में अंशुमान चटर्जी ,उपप्राचार्य, डॉ. प्रसाद पासवान वरीय शिक्षक सह जिला मुख्य आयुक्त, लातेहार, भारत स्काउट और गाइड रवि प्रकाश सिंह, प्रभारी ,भारत स्काउट और गाइड, नेतरहाट, ओमप्रकाश तियु, सिलवेस्टर मुर्मू, औरशिशुपाल महतो, उप प्रभारी, भारत स्काउट और गाइड नेतरहाट, गाइड कैप्टेन राधा कुमारीऔर निशी हेम्ब्रम, वरीय शिक्षक रविरंजन और शिशिर सौरव उपस्थित थे।सब ने सामूहिक रूप से स्काउट गाइड प्रार्थना झण्डा एवं गीत गाकर झंडोतोलन प्रक्रिया को पूरा किया। इस अवसर पर स्काउट और गाइडों ने लोकनृत्य, देशभक्ति गीत, नागपुरी डांस सहित अनेक प्रकार के रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।डॉ. प्रसाद पासवान ने भारत स्काउट और गाइड 2023के थीम, लार्ड बेडेन पॉवेल तथा लेडी बेडेन पॉवेल की जीवनी पर प्रकाश डाला गया ।लातेहार जिला में प्रथम सोपान का प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण एवं कार्यक्रम का भी ज़िक्र किया गया ।शिशुपाल महतो ने मंच संचालन किया। धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।