पंजाब, निखिल दुबे : लुधियाना में ज्वैलर्स की दुकान से गहने चुराने वाले कर्मचारी को सात दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद नेपाल भाग गया था। गुरुवार को जब वह जेवर बेचने के लिए शहर लौटा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया।बता दे लुधियाना पुलिस की CIA-1 इंचार्ज कुलवंत सिंह और उनकी टीम ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक किलो जेवर बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 75 लाख रुपए हैं। आरोपी सट्टेबाजी का शौकीन है। जल्द अमीर बनने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि हैबोवाल के राजेश नगर निवासी आरोपी दीपक बंसल पिछले तीन साल से पीसी ज्वैलर्स में अकाउंटेंट का काम कर रहा था। स्ट्रॉन्ग रूम की चाबी उसके पास रहती थी। ऐसे में उसने आसानी से पैसे कमाने की साजिश रची।
15 फरवरी को दीपक और अन्य स्टाफ सदस्यों ने दिन का काम खत्म करने के बाद रात करीब 8 बजे स्टोर पर ताला लगा दिया था। एक घंटे बाद दीपक दुकान पर लौटा और सुरक्षा गार्ड से कहा कि वह अपना सामान दुकान पर भूल गया है और दुकान में घुस गया। उसने तिजोरी खोली और गहने चुरा लिए।
पुलिस कमिश्नर सिद्धू ने कहा कि दीपक बंसल नेपाल में रहने की योजना बना रहा था। चोरी के बाद उसने गहनों से भरा बैग धांदरा रोड स्थित मोहल्ला भगत सिंह नगर में अपने एक दोस्त के घर में छिपा दिया और उत्तर प्रदेश होते हुए नेपाल भाग गया। पुलिस कमिश्नर सिद्धू ने कहा कि दीपक ने अपने कुछ दोस्तों को चोरी के गहने बेचने और उन्हें पैसे भेजने के लिए मनाने की कोशिश की थी।
उसने उन्हें एक कमीशन की पेशकश भी की, लेकिन उसका कोई भी दोस्त सहमत नहीं हुआ। आरोपी खुद गहने बेचने के लिए लुधियाना लौटा था। इस बीच, पुलिस को सूचना मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया।